उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

अमरपुर में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान गुरुमुख सिंह नाम के एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई, जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये. घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

two-parties-clashed-over-ground-dispute-in-rudrapur
जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष

By

Published : Jan 2, 2020, 8:44 PM IST

रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर में दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इस घटना में 3 लोग घायल हो गए. जिनमें एक घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष.
पुराने जमीनी विवाद को लेकर अमरपुर में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान गुरुमुख सिंह नाम के एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई, जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये. घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें-'द लास्ट कलर' पहुंची ऑस्कर नॉमिनेशन के करीब

जानकारी के मुताबिक, अमरपुर में दो परिवार में से एक परिवार के मुखिया गुरुमुख सिंह खेत में गए हुए थे. इस दौरान उनका चचेरा भाई करतार सिंह अपने तीन बेटों कुलवंत सिंह, बलवंत सिंह, और अमरीख सिंह खेत में पहुंचे. जहां दोनों पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गये. इस दौरान गुरुमुख सिंह को गम्भीर चोटें आई. उन्होंने अपने चचेरे भाई व उसके बेटों पर तेज धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल गुरुमुख सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें-नए साल के पहले दिन मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया गुरुवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे 112 से उन्हें मामले की सूचना मिली. जिसके बाद वे बिना देर किये मौके पर पहुंचे. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details