रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र की भाखड़ा नदी में दो नाबालिग युवकों की डूबने से मौत हो गई है. दोनों की उम्र 14 साल बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. वहीं नाबालिगों की मौत की खबर मिलने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
नदी में डूबने से 2 नाबालिग छात्रों की मौत, परिजनों में कोहराम
निखिल और हर्षित भाखड़ा नदी के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते एक बच्चे का पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में जा गिरा. अपने दोस्त को नदी में डूबता देख दूसरा उसे बचाने के प्रयास में नदी के बहाव में बह गया.
मिला जनकारी के अनुसार मोहनपुर नंबर 1 हॉस्पिटल कॉलोनी के रहने वाले निखिल और हर्षित भाखड़ा नदी के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते एक बच्चे का पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में जा गिरा. अपने दोस्त को नदी में डूबता देख दूसरा उसे बचाने के प्रयास में नदी के बहाव में बह गया. वहीं पास में ही मछली मार रही एक महिला ने दोनों बच्चों को नदी में डूबते देखा. जिसके बाद वहां खड़े कुछ युवकों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि मृतक हर्षित पांच बहनों में अकेला भाई था. हर्षित कक्षा 3 का छात्र था जबकि निखिल 6वीं में पढ़ता था. दिनेशपुर के एसओ दिनेश फर्त्याल ने बताया कि शाम 6 बजे थाने को घटना की सूचना दी गयी थी. उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है.