उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

BDC अपहरण कांड: दो आरोपी गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार

बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर सिसइखेड़ा के पास पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार व उसमें बैठे दो आरोपी कुलदीप और लाखन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व पीड़ित का मोबाइल बरामद हुआ.

BDC अपहरण कांड: दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2019, 7:46 PM IST

रुद्रपुर:नानकमत्ता पुलिस ने बीडीसी मेंबर अपरहण कांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में पांच अन्य लोग फरार चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से अपहरण कांड में इस्तेमाल की गई कार, तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

BDC अपहरण कांड: दो आरोपी गिरफ्तार

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त में मोटी रकम वसूलने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य का अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि बीडीसी मेम्बर के अपहरण कांड में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच में ये पाया गया है कि इस कांड में 5 और लोग भी शामिल हैं.

पढ़ें-पंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्य का वोट ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को बेचने के लिए महेश सिंह व उसके नाबालिग बेटे का अपहरण किया गया था. जिसके बाद परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पर मामला दर्ज कराई थी. बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर सिसइखेड़ा के पास पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार व उसमें बैठे दो आरोपी कुलदीप और लाखन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व पीड़ित का मोबाइल बरामद हुआ.

पढ़ें-उत्तराखंड में जंगलों के बीच बसी है लक्ष्मण की तपोस्थली, मेघनाथ की हत्या के बाद यहां किया था तप

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर गुरदीप सिंह उर्फ दीपा की योजना पर उन्होंने छबेग सिंह, दर्शन सिंह और कुलविंदर सिंह के साथ मिलकर ध्यानपुर के पास से बीडीसी मेंबर और उसके बेटे का अपहरण किया. जिसके बाद दोनों को नानकमत्ता के रहने वाले जसविन्दर कौर के घर बंधक बनाकर रखा गया. पकड़े गये आरोपियों ने अपहरण के पीछे ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त के लिए मोटी रकम वसूलना बताया.

पढ़ें-मसूरी बंद के मुद्दे पर पालिका और प्रशासन के बीच तनातनी

पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलदीप और लाखन नानकमत्ता के रहने वाले हैं, जबकि इस मामले में गुरुदीप सिंह, जसविन्दर कौर, गुरमेज सिंह,छबेग और कुलविंदर फरार चल रहे हैं.पुलिस फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details