रुद्रपुर:नानकमत्ता पुलिस ने बीडीसी मेंबर अपरहण कांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में पांच अन्य लोग फरार चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से अपहरण कांड में इस्तेमाल की गई कार, तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त में मोटी रकम वसूलने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य का अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि बीडीसी मेम्बर के अपहरण कांड में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच में ये पाया गया है कि इस कांड में 5 और लोग भी शामिल हैं.
पढ़ें-पंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्य का वोट ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को बेचने के लिए महेश सिंह व उसके नाबालिग बेटे का अपहरण किया गया था. जिसके बाद परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पर मामला दर्ज कराई थी. बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर सिसइखेड़ा के पास पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार व उसमें बैठे दो आरोपी कुलदीप और लाखन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व पीड़ित का मोबाइल बरामद हुआ.