रुद्रपुरः पुलिस ने चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो अपने आपको प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात होने का झांसा देकर दवा कंपनी से कांट्रेक्ट लेने के प्रयास में थे. लेकिन आरोपी इससे पहले अपने मंसूबों में कामयाब होते, वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जानकारी के अनुसार थाना पंतनगर के सिडकुल चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने सिडकुल स्थित एक दवा की फैक्ट्री में पीएमओ दफ्तर के नाम से कांट्रेक्ट लेने आए चार युवकों को दबोचा है. पकड़े गए युवकों में दो लोग दिल्ली, एक गोरखपुर और एक युवक रुद्रपुर का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
आज सुबह सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि, स्थानीय दवा फैक्ट्री में चार युवक कंपनियों से कांट्रेक्ट लेने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान उक्त युवक सिडकुल स्थित कोरल क्लीनिक कंपनी में पहुंचे और खुद को पीएमओ ऑफिस में नियुक्त बताकर दवा की कंपनी खोलने के लिए कांट्रेक्ट देने की मांग करने लगे.
कंपनी के एचआर हेड राजेश कुमार को युवकों पर शक हुआ तो राजेश ने पुलिस को मामले की सूचना दी.