उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुद्रपुर: रैश ड्राइविंग पर इंटरसेप्टर ने कसा शिकंजा, दो वाहनों को किया सीज - Transport Department News

सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस रहा है. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले चालकों के फोन भी सीज किये जा रहे हैं.

रुद्रपुर में सड़क हादसों की न्यूज Transport Department News
तेज रफ्तार से वाहन चलाने और मोबाईल का इस्तेमाल करने वालों पर ठोस कार्रवाई कर रहा प्रवर्तन दल

By

Published : Dec 4, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:56 PM IST

रुद्रपुर: सर्दियों के मौसम में धुंध के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल विशेष अभियान चला रहा है. जिसके तहत रैश ड्राइविंग करने वालों और वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों पर भी नकेल कसी जा रही है. अभी तक प्रवर्तन दल 90 चालकों के मोबाइल फोन सीज कर उनपर चालान की कार्रवाई कर चुका है. बुधवार को भी टीम ने तेज गति से वाहन चलाने पर दो वाहनों को सीज किया और दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किये.

रैश ड्राइविंग पर इंटरसेप्टर ने कसा शिकंजा.

बता दें कि कोहरे के चलते हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल नियमों के विरुद्ध वाहन चला रहे चालकों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके लिए प्रवर्तन दल ने दो टीमों का गठन किया है. अधिकांश वाहन चालकों पर तेज गति से वाहन चलाने को लेकर चालान किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को वाहन चलाते समय फोन पर बात करने पर टीम ने एक वाहन चालके के मोबाइल को अगले 24 घंटों के लिए सीज किया है. साथ ही दो दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों के चालान किये हैं.

ये भी पढ़े:ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नशे की हालत में पार कर रहा था रेलवे ट्रैक

वहीं, प्रवर्तन दल के इंचार्ज एआरटीओ असित झा ने बताया कि परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रवर्तन दल तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details