उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस ने कसी कमर, एसएसपी ने दिए निर्देश

जिले में लगतार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. पुलिस लाइन में आयोजित एसएसपी की ओर से बैठक में सभी वाहन मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.

सड़क हादसों में लगाम लगाने पर एसएसपी ने बैठक रखी.

By

Published : Aug 28, 2019, 5:15 PM IST

रुद्रपुर:जिले में लगतार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रही है. इसके चलते वाहन मालिकों से अपील की जा रही है. इसी के मद्देनजर बुधवार को पुलिस लाइन में एसएसपी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वाहन मालिकों से सड़क हादसों पर चर्चा की गई और सुझाव भी दिया गया.

बता दें कि जनपद में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अब ट्रांसपोर्टरों व वाहन मालिकों से सीधे वार्ता कर रही है. इसी के चलते एसएसपी ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें जिले के 250 से अधिक ट्रांसपोर्ट व वाहन मालिक पहुंचे.

सड़क हादसों में लगाम लगाने पर एसएसपी ने बैठक रखी.

यह भी पढ़ें:पापियों के पाप धोता है ये झरना, शरीर पर एक बूंद पड़ने मात्र से ही इंसान हो जाता है निरोगी

इस दौरान वाहनों से हो रहे सड़क हादसों के बारे में चर्चा की गई. वाहन मालिकों से अपील की गई कि वाहनों चालक यातायात के नियमों का पालन करें और गाड़ी की तेज गति में लगाम लगाएं. इससे सड़क हादसों पर रोक लगेगी. साथ ही एसएसपी ने बैठक के दौरान कहा कि नियम का पलन न करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details