उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चोरों ने पुलिस चौकी पर बोला धावा, वायरलेस की बैट्री और पंखा उड़ाया - rudrapur

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज में बनाई गई अस्थाई चौकी में उत्कतल देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चौकी में चोरी.

By

Published : May 12, 2019, 4:06 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस का भी डर नहीं है. ताजा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज में बनाई गई अस्थाई चौकी का है. जहां कल देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने वायरलेस के बैट्री और पंखे पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चौकी में चोरी.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान एसएसपी के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में चार अस्थाई चौकियां खोली गई थी. जोकि चुनाव के बाद से बंद है. रविवार सुबह जैसे ही पुलिस के जवान चौकी पहुंचे तो चौकी की खिड़की टूटी हुई थी और अंदर रखी बैटरी व पंखा गायब था. जिसके बाद रम्पुरा चौकी इंचार्ज ने रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

पढ़ें:मदर्स डे: अनाथ बच्चों में उम्मीद की किरण जगा रही है 'आशादीप'

वहीं, कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. चोरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details