रुद्रपुर: पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने को लेकर शुक्रवार को जिले के तमाम शिक्षकों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में जिले के 7 ब्लॉकों के सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रुद्रपुर के गांधी पार्क में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि वे पुरानी पेंशन योजन लागू करने के लिए 2006 से विभिन्न स्तरों पर आंदोलनरत हैं. इससे पहले भी वह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मानव संसाधन मंत्री को भी इस मामले में ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन अब तक पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया गया है.
पढ़ें-2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत, एनएचएम की ओर कार्यशाला का आयोजन