उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नये साल के जश्न में हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर, सुरक्षा चाकचौबंद - हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की खास नजर

नए साल के स्वागत के लिए औद्योगिक नगरी पूरी तरह से जश्न मनाने को तैयार है. मंगलवार सुबह से ही तमाम होटल सज चुके हैं. साथ ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद के निर्देश एसएसपी द्वारा दिए गए हैं.

SSP gave strict instructions to greet new year
हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की रहेगी खास नजर

By

Published : Dec 31, 2019, 8:32 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में नए साल के आगाज के लिए तमाम होटलों, बैंक्वेट हाल में मंगलवार सुबह से ही तैयारियां जारी है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महकमे की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की खास नजर रखेगी. यही नहीं शाम को जिले के मुख्य चौराहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.

हुड़दंग करने वालों पर पुलिस रखेगी पैनी नजर.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि 10 बजे से पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी रहेगा. 10 बजे के बाद किसी भी होटल या ऐसे स्थानों पर डीजे का प्रयोग करने पर उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी. रात्रि में रुद्रपुर के कई स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की गई है.

यह भी पढ़ें:प्रियंका गांधी से अभद्रता पर कांग्रेसी नाराज, फूंका यूपी सरकार का पुतला

वहीं, शहर के चौराहों पर पुलिस बल के साथ ही यातायात पुलिस, सीपीयू और पीएसी को भी तैनात किया गया है. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की एल्कोमीटर से जांच की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि नए साल के आगाज में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से हर आयोजन स्थल सीसीटीवी से लैस होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details