रुद्रप्रयाग:कोरोना महामारी को प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में रुद्रपुर पुलिस आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिये आगे आ रही है. इसके साथ ही गरीब घरों के बेटियों के विवाह में खाद्यान सामग्री देकर मानवता की मिसाल पेश कर रही है.
थाना सोनप्रयाग के अंतर्गत त्रियुगीनारायण निवासी रूपदेई देवी आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. परिवार के मुखिया की मृत्यु करीब 20-25 साल पहले हो गई थी. गांव में ही मजदूरी करके रूपदेई अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं.
रूपदेई ने प्रभारी निरीक्षक सोनप्रयाग होशियार पंखोली को बताया कि 16 जुलाई को उनकी सुपुत्री का विवाह होना है. ऐसे में संभव हो सके तो विवाह के लिये पुलिस के स्तर से कुछ मदद की जाय. इसपर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग ने महिला को मदद का भरोसा दिलाया था.
पढ़ें-पौड़ी: वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का सामान समेत दो बाइक जलकर राख
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुकेश थलेड़ी और पुलिसकर्मिकों द्वारा विवाह समारोह में उपस्थित मेहमानों और बारातियों की भोजन व्यवस्था के लिये निजी व्यय से 45 किलो आटा, 60 किलो चावल, 1 टीन तेल, 5 किलो चीनी, 2 किलो चायपत्ती और अन्य खाद्य सामग्री जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध कराई गई.