रुद्रपुर:तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद किसान देश भर में जश्न मना रहे हैं. वहीं, रुद्रपुर में समाज सेवियों द्वारा किसानों की इस जीत पर एक कुंतल लड्डुओं का वितरण किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बहुत पहले ही यह कदम उठा लेना चाहिए था. साथ ही इस फैसले को उन्होंने किसानों की जीत बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद देश भर के किसान जश्न मना रहे हैं. रुद्रपुर में भी किसानों ने कृषि कानून वापसी की घोषणा का स्वागत किया है. वहीं, शहर के समाजसेवी भी केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत कर रहे हैं. शहर के समाज सेवी सुरेंद्र सिंघल उर्फ कालू ने किसानों की जीत की खुशी में एक कुंतल लड्डुओं का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने रम्पुरा क्षेत्र और ग्रामीणों क्षेत्रों में भी लड्डुओं का वितरण किया और जीत का जश्न मनाया.