रुद्रपुर: कुमाऊं एसटीएफ यूनिट ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी से उधम सिंह नगर स्मैक की सप्लाई करने पहुंचा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कुमाऊं एसटीएफ यूनिट को सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ यूनिट ने एक आरोपी के पास से 102 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की है. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बहेड़ी रोड काजपूत ढाबे के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार द्वारा यूपी से स्मैक की खेप लायी जा रही है. जिसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. जैसे ही एक बिना नम्बर की बाइक ढाबे के पास पहुंची तो टीम ने उसे दबोच लिया.
कुमाऊं एसटीएफ यूनिट ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल की सीज - Smack smuggler arrested
कुमाऊं एसटीएफ यूनिट ने लाखों की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
![कुमाऊं एसटीएफ यूनिट ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल की सीज smack-smuggler-arrested-in-rudrapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5768524-thumbnail-3x2-yyy.jpg)
पढ़ें-रुद्रपुरः अपहृत कांग्रेसी पार्षद गाजियाबाद से बरामद, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
तलाशी के दौरान युवक के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम खां उर्फ छोटू बताया है जो कि मीरगंज(बरेली) का रहने वाला है. उसने बताया कि स्मैक उसने मीरगंज के मेहरबान नाम के व्यक्ति से खरीदी है. वह स्मैक जिले के कई शहरों में सप्लाई करने के लिए आया था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही मोटरसाइकिल सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.