रुद्रपुरःदशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के दूसरे चरण की जांच में SIT जिले के 203 शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सत्यापन में जुटी हुई है. इसमें से 169 शिक्षण संस्थान के दस्तावेज SIT को समाज कल्याण द्वारा दे गए थे, जिसमें 39 कॉलेजों की जांच पूरी कर ली गई है. जबकि 59 कॉलेजों में OBC से संबंधित दस्तावेज नहीं दिए गए थे. बार-बार रिमाइंडर और पत्राचार करने के बाद कुछ दिन पूर्व समाज कल्याण ने पहले 10 और बाद में 35 कॉलेजों की OBC के दस्तावेज SIT को सौंपे हैं, जिसके बाद SIT जांच में तेजी आई है.
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के पहले चरण में SIT 303 शिक्षण संस्थान और उनमें अध्ययनरत 3034 लाभार्थियों की जांच कर चुकी है. साक्ष्य के आधार पर जिले में 60 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दूसरे चरण में SIT जिले के 203 शिक्षण संस्थान की जांच कर रहा है, जिसमें लगभग सवा लाख छात्रों का SIT भौतिक सत्यापन कर रही है. इसके लिए SIT ने जिला समाज कल्याण विभाग से शिक्षण संस्थानों के साथ ही SC, ST और OBC के लाभार्थियों के दस्तावेज मांगे थे. इस पर जिला समाज कल्याण विभाग अब तक SIT को 169 शिक्षण संस्थान और उनमें अध्ययनरत छात्रों की सूची दे चुका है.