उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए रुद्रपुर नगर निगम ने शुरू की नई पहल, करने जा रहा है ये काम - Rudrapur Latest News

नगर निगम अब आवारा कुत्तों को पकड़ कर नसबंदी करने जा रहा है. इसके लिए निगम ने दो ई रिक्शे खरीदे हैं. जिनमें से एक ई-रिक्शा में आवारा कुत्तों को पकड़कर अस्पताल लाया जाएगा. जबकि दूसरे का इस्तेमाल कुत्तों को वापस शहर में छोड़ने के लिए किया जाएगा.

आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने शुरू की नई पहल

By

Published : Aug 19, 2019, 11:16 PM IST

रुद्रपुर: शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों की तादाद पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने नई पहल शुरू की है. जिसके तहत निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए दो ई रिक्शा खरीदे हैं. जिसमें एक ई रिक्शा को डॉग एम्बुलेंस के तौर पर तैयार किया गया है. जिसमें आवारा कुत्तों को पकड़कर अस्पताल ले जाकर नसबंदी की जाएगी, जबकि दूसरे ई रिक्शा को आवारा कुत्तों को छोड़ने के लिए तैयार किया गया है.

आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने शुरू की नई पहल

रुद्रपुर में आवारा कुत्तों पर नकेल कसने और उनकी संख्या को कम करना नगर निगम प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. जिससे निपटने के लिए निगम ने नई पहल शुरू की है. इसके तहत नगर निगम अब आवारा कुत्तों को पकड़ कर हॉस्पिटल में उसकी नसबंदी करने जा रहा है. इसके लिए निगम ने दो ई रिक्शे खरीदे हैं. जिनमें से एक ई-रिक्शा में आवारा कुत्तों को पकड़कर अस्पताल लाया जाएगा. जबकि दूसरे का इस्तेमाल कुत्तों को वापस शहर में छोड़ने के लिए किया जाएगा.

पढ़ें-आफत की बारिश: खतरे के निशान को गंगा ने किया पार, निचले इलाकों में अलर्ट

रुद्रपुर मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की तादाद लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए निगम ने ये कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम जल्द ही शहर के कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी करेगा. इसके साथ ही आवारा कुत्तों को रैबीज के इंजेक्शन भी लगाए जाएंगे ताकि काटने पर किसी भी तरह का इंफेक्शन ना फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details