उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुद्रपुर में साढ़े तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

रविवार की सुबह कुमाऊं एसटीएफ की गोवंश संरक्षण टीम को मुखबिर से सूचना मिली की किच्छा से प्रतिबंधित मांस कार में भर कर रुद्रपुर लाया जा रहा है.जिसके बाद एसटीएफ टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

By

Published : May 26, 2019, 4:28 PM IST

रुद्रपुर में साढ़े तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद

रुद्रपुर: कुमाऊं गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार की सुबह स्क्वाड टीम ने मुखबिर की सूचना पर साढ़े तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने मौके से एक सेंट्रो कार व एक बुलेट भी बरामद की है. स्क्वाड टीम ने आरोपी को रुद्रपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

रुद्रपुर में साढ़े तीन कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कुमाऊं एसटीएफ की गोवंश संरक्षण टीम को मुखबिर से सूचना मिली की किच्छा से प्रतिबंधित मांस कार में भर कर रुद्रपुर लाया जा रहा है. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने इंद्रा चौक पर घेराबंदी की. कुछ ही देर बाद किच्छा से इंद्रा चौक की ओर एक सेंट्रो कार संख्या डीएल 3CA 5794और उसके पीछे एक बुलेट यूके 06 AP 5105आती हुई दिखाई दी. जिसे देखते ही टीम ने रोकने का इशारा किया. सामने गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम को देखकर दोनों वाहन चालक तेज गति से वहां से निकाल लिये, लेकिन कुछ ही दूर जाकर स्क्वाड टीम ने दोनों वाहनों को घेर लिया.

इस बीच कार चालक मौका देख फरार होने हो गया. जबकि बुलेट चालक इरसाद को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सेंट्रो कार की तलाशी लेने पर कार से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी को रुद्रपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी इरसाद ने बताया कि वह और उसका भाई असफाक किच्छा के दरउ से रुद्रपुर सिरगोटिया में मांस को बेचने के लिए ला रहे थे.

रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी केसी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित मांस के कारोबार में लगे ये दोनों भाई किच्छा कोतवाली क्षेत्र के दरउ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि कुमाऊं गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने इस काम में लगे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अभी फरार बताया जा रहा है. केसी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details