उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

Video: जंगल से भटकर आए बारहसिंगा ने बाजार में मचाया उत्पात - उधम सिंह नगर न्यूज

बाहरसिंगा के नुकीले सींगों को देखकर कोई भी उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकारी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी, लेकिन सूचना देने के करीब दो घंटे बाद तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

दुकान में घुसा बारहसिंगा

By

Published : Feb 11, 2019, 12:34 PM IST

उधम सिंह नगर:गदरपुर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से भटक कर आया बारहसिंगा एक खाद की दुकान में जा घुसा. बारहसिंगा के पीछे कुत्ते पड़े हुए थे. जिन से जान बचाकर वो दुकान में घुसा था.

दुकान में बारहसिंगा के घुसने से मचा हड़कंप.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार से कैसा बजट चाहती है आम जनता, देखें देहरादून से ग्राउंड रिपोर्ट

लोगों ने जब बाहरसिंगा दुकान में पकड़ने की कोशिश की तो वो वहां से भी भाग गया और शीशा तोड़कर एटीएम मशीन की दुकान में घुस गया. बाहरसिंगा के नुकीले सींगों को देखकर कोई भी उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकारी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी, लेकिन सूचना देने के करीब दो घंटे बाद तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

इस दौरान एसटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्टा हो गई. करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाहरसिंगा का रेस्क्यू किया. जिसके बाद टीम ने बाहरसिंगा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details