रुद्रपुर:लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों में बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस अब बिना कारण बाहर घूम रहे लोगों को चयनित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है. इस कार्रवाई में पुलिस आम लोगों के सहयोग लेगी. इसके लिए 10 से 15 सेकंड का वीडियो बनाकर आपको पुलिस अधिकारियों को लोकेशन सहित भेजना होगा. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का एलान किया गया है. जिसके तहत राज्य में भी सख्ताई से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा. पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने और बिना वजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए नये-नये प्रयोग कर रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें-सहस्त्रधारा में कोरोना को हराने के लिए स्थानीय लोगों की पहल, बेरिकेडिंग लगाकर कर रहे ड्यूटी