उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब जनता रखेगी नजर, पुलिस ने निकाली ये तरकीब - Lockdown in Rudrapur

राज्य में भी सख्ताई से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने और बिना वजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए नये-नये प्रयोग कर रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

public-will-now-keep-an-eye-on-those-who-violate-the-lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब जनता रखेगी नजर

By

Published : Mar 30, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 6:44 PM IST

रुद्रपुर:लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों में बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस अब बिना कारण बाहर घूम रहे लोगों को चयनित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है. इस कार्रवाई में पुलिस आम लोगों के सहयोग लेगी. इसके लिए 10 से 15 सेकंड का वीडियो बनाकर आपको पुलिस अधिकारियों को लोकेशन सहित भेजना होगा. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब जनता रखेगी नजर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का एलान किया गया है. जिसके तहत राज्य में भी सख्ताई से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा. पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने और बिना वजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए नये-नये प्रयोग कर रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें-सहस्त्रधारा में कोरोना को हराने के लिए स्थानीय लोगों की पहल, बेरिकेडिंग लगाकर कर रहे ड्यूटी

इसके लिए पुलिस आम लोगों की मदद से ऐसे लोगों तक पहुंचेगी जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. इसके लिए एसएसपी ने सभी थानों को निर्देशित किया है की ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.

पढ़ें-सहस्त्रधारा में कोरोना को हराने के लिए स्थानीय लोगों की पहल, बेरिकेडिंग लगाकर कर रहे ड्यूटी

उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप भी इसमें पुलिस का सहयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको एकत्रित हुए लोगों का वीडियो बनाकर संबंधित थाने या पुलिस अधिकारियों को व्हाट्सएप करना है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन किया जाना बहुत जरूरी है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details