उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: मतदान की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, अधिकारियों को दिए  निर्देश

प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में प्रदेशभर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के निर्देश दे रही है.

पंचायत चुनाव के मतदान की तैयारी.

By

Published : Oct 3, 2019, 7:51 PM IST

उधमसिंह नगर/नैनीताल/पौड़ी/चंपावत/अल्मोड़ा/रुद्रप्रयाग:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही सभी 12 जिले के जिला प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर बैठक कर रही है. बैठक में अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

इसी क्रम में रुद्रपुर में एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उत्तर प्रदेश से लगते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बॉर्डर को सीज करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही चुनाव को लेकर मुस्तैद रहने को कहा.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. नैनीताल जिलाधिकारी सवीन बंसल ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 530 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें 377241 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. साथ ही कहा कि नैनीताल जिले को 22 जोन और 82 सेक्टर में बांटा गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान स्थलों को चिन्हित किया जा चुका है.

पंचायत चुनाव के मतदान की तैयारी.

पढ़ें-क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का छठा आरोपी निकला मास्टरमाइंड का दत्तक पुत्र, खोले कई राज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने आज पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जोनल पुलिस ऑफिसर,जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके ले संपन्न कराने के निर्देश दिए.

उधमसिंह नगर जिले में प्रथम चरण में दो ब्लॉक रुद्रपुर और गदरपुर में मतदान होने है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. दोनों ब्लॉकों में 314 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से अति संवेदनशील बूथ 159 संवेदनशील 133 बूथ हैं. कुल मिलाकर दोनों ब्लॉकों में 1 लाख 77 हजार 7 सौ 91 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि दोनों ब्लाकों को दो जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है.

चंपावत में 141 मतदान केंद्रों में पोलिंग होनी है. जिला उप निर्वाचन अधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया का कहना है कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही कहा कि आज जिले के दूरस्थ 9 मतदान केंद्रों के लिए टीमों को रवाना किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड: लोहारी नागपाला परियोजना पर लटकी तलवार, एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर NTPC ने खींचे हाथ

अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है. पहले चरण के चुनाव को लेकर जिले के ब्लाकों के अलग-अलग पदों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झौंक दी. इससे पहले अल्मोड़ा जिले में अब तक 2513 पंचायत के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, रिटर्निंग अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान स्थलों लिए रवाना कर दिया गया है.

रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ में 18 प्रधान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ग्राम पंचायत में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने से उन ग्राम पंचायतो में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. निर्वाचन अधिकारी कपिल पाण्डेय और किशन रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी विकासखंडों में तैयारियां चैकस कर ली गई हैं. सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details