रुद्रपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए 23 मार्च से प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन एक्टिव है. लॉकडाउन के पांचवें दिन पुलिस-प्रशासन ने जिले में ताबड़-तोड़ कार्रवाई की. जिसमें 28 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया.
इस पुलिसिया कार्रवाई में शुक्रवार को 21 दोपहिया वाहन, 2 चौपहिया वाहन और 69 वाहनों का भी नकद चालान किया गया. जिससे कुल 9,500 रुपए का जुर्माना प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चार दिनों में पुलिस अब तक जिले में 161 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर चुकी है. जबकि, 247 दोपहिया और 30 चौपहिया वाहनों को सीज किया गया है. इसी कड़ी में 336 वाहनों का नकद चालान किया गया है.