उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ग्राम प्रहरियों की मदद को आगे आई पुलिस, बांटे जैकेट - rudrapur latest news

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने कोतवाली में 25 ग्राम प्रहरियों व सफाई कर्मियों को जैकेट वितरित की.

ग्राम प्रहरियों
ग्राम प्रहरियों

By

Published : Jan 2, 2020, 3:50 PM IST

रुद्रपुरःठंड से ग्राम प्रहरियों को राहत पहुंचाने के लिए कोतवाली पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए उन्हें गर्म कपड़े बांटे. खास बात यह रही कि कोतवाली स्टाफ में तैनात कर्मचारियों ने पैसा इकट्ठा कर ग्राम प्रहरियों के लिए जैकेट का इंतजाम किया. जिससे 25 ग्राम प्रहरियों व सफाई कर्मियों को जैकेट वितरित की गई.

ग्राम प्रहरियों को जैकेट वितरित.

इस दौरान एसपी सिटी ने सभी ग्राम प्रहरियों को रात्रि में चौकन्ना रहने व गांव में संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए. गांव में ग्राम प्रहरी के रूप में सुरक्षा में तैनात 22 ग्राम प्रहरी को कोतवाली पुलिस की पहल से जैकेट का वितरण किया गया. कोतवाली पुलिस के स्टाफ द्वारा खुद की सैलरी से एक-एक हजार रुपये एकत्रित कर 22 ग्राम प्रहरियों के लिए जैकेट खरीदी गई.

इस दौरान ग्राम प्रहरियों का कहना था कि उन्हें महीने के मात्र ₹2000 दिए जाते हैं, लेकिन इतनी महंगाई में वे घर का खर्चा मात्र ₹2000 में कैसे चलाएं.

यह भी पढ़ेंः अब दूसरे राज्यों की संस्कृति को जानेंगे छात्र, कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मिले CM त्रिवेंद्र

इसके लिए सरकार और विभाग को ग्राम प्रहरियों के प्रति सोचने की जरूरत है. इसके साथ ही पिछले 6 माह से ग्राम प्रहरियों को वेतन भी नहीं दिया गया है. ऐसे में ग्राम प्रहरी कैसे काम करें. वहीं, एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि कोतवाली के सहयोग से ग्राम प्रहरियों व स्वीपर को 25 जैकेट वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details