उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुद्रपुर: 200 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार - बिंदुखेड़ा में अवैध कच्ची शराब

नशे के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मौके से तीन अभियुक्त फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस ने 2 हजार लीटर लहन को किया नष्ट.

By

Published : Sep 1, 2019, 10:04 PM IST

रुद्रपुर:पुलिस को नशे के कारोबारियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. वहीं दो शराब की भट्टियां अपने कब्जे में ली है.

पुलिस ने 2 हजार लीटर लहन को किया नष्ट.

जिले की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने रविवार को 200 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शनिवार रात कोतवाली पुलिस को बिंदुखेड़ा में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दो कच्ची शराब की भाटियों को अपने कब्जे में लिया.

यह भी पढ़ें:खटीमा गोलीकांड की 25वीं बरसी: आज भी शहीदों के परिजन दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर

साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान टीम ने 2 हजार लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजू बताया. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशू शाह ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी व फरार तीन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details