लोकसभा चुनाव को लेकर रुद्रपुर पुलिस ने बदमाशों पर टेढ़ी की नजर, बनाई फ्लाइंग स्क्वायड टीम - अपराधी
चुनाव को लेकर एसएसपी ने जिले के सभी थाना और कोतवाली में अधिकारियों को आदर्श आचार सहिंत का पालन कराने संबंधी निर्देश दिए हैं. साथ ही चुनाव के दौरान होने वाले कार्यों को तत्काल निपटाने के भी निर्देश दिए हैं.
रुद्रपुर:लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के सभी थाना और कोतवाली में अधिकारियों को आदर्श आचार सहिंत का पालन कराने संबंधी निर्देश दिए हैं. साथ ही चुनाव के दौरान होने वाले कार्यों को तत्काल निपटाने के भी निर्देश दिए हैं.
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस महकमा तैयारियों में जुट गया है. इसी के तहत एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के तमाम 17 थानों के अधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिले के बदमाशों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
कप्तान ने बताया कि अभी जिले भर में 10 हजार लाइसेंसी असलहा धारक है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर असलहा जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं. अभी तक 12 सौ असलहे जमा कराए जा चुके हैं. साथ ही जिले में अभी तक कच्ची शराब के खिलाफ चलाये अभियानों में 354 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 12 हजार कच्ची शराब की बोतलें कब्जे में ली गयी और 1500 लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की गई है.
वहीं अवैध तमंचे के साथ 60 लोगों को पकड़ा जा चुका है, जिनसे 103 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. जबकि 190 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही यह भी बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है. जो थानों से कोऑर्डिनेट करेंगे, ताकि जरूरत के समय फोर्स उपल्बध कराई जा सके.
वहीं उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि 50 हजार से अधिक कैश लेकर ना घूमे. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.