रूद्रपुर: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि का शुभारंभ किया. जिसके बाद रुद्रपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी किसान सम्मान निधि का शुभारंभ करते हुए पात्र किसानों के बैंक खातों में धनराशि डालकर योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिले के सीडीओ, एडीएम और कृषि अधिकारी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
जिला कृषि अधिकारी अभय कुमार सक्सेना ने बताया कि भारत सरकार ने छोटे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इसके तहत जिले के करीब 43 हजार किसानों का चयन हुआ है. उन्होंने बताया इस योजना के तहत करीब 32 हजार किसानों का डाटा पोर्टल में फीड हो चुका है.