रुद्रपुर: लॉकडाउन में कई लोग नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं. जिसको देखते हुए जिले में पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी को तैनात किया गया है. जिससे लोगों द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके.
इसके साथ ही, जिला मुख्यालय रुद्रपुर शिक्षा और पंथ नगर थाना क्षेत्र में भी पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी को तैनात किया गया है. वहीं जिले में एसएसबी की भी एक कंपनी तैनात की गई है.
बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी जिले में तैनात किया गया है. जिसके तहत लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अब पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस के साथ काम करेगी. इसके साथ ही, उधम सिंह नगर से लगते हुए उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर एसएसबी को तैनात किया गया है.