रुद्रपुर: आपदा की इस घड़ी में तमाम ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. खास कर मित्र पुलिस का लॉकडाउन के दौरान जो चेहरा सामने आ रहा है, वो काबिले तारीफ है.
बता दें कि 46वीं वाहिनी पीएसी के जवान विजय जोशी अपनी ड्यूटी के साथ गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं विजय ने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए कॉपी किताब भी मुहैया कराई है. विजय मौजूदा समय मे पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में तैनात हैं. विजय की दो बच्चों को पढ़ाते हुए एक फोटो जो कि फेसबुक पर खूब ट्रोल हो रही है. जिसकी लोग खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं.
जिले का एक सिपाही जिसने अपनी ड्यूटी के बाद पास के ही दो बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई है. विजय अपनी ड्यूटी के बाद पास की झोपड़ी के बच्चों को रोजाना पढ़ाते हैं. दरअसल, उधम सिंह नगर जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय जोशी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'किसी ने राशन बांटा, किसी ने दवाओं का दान किया, बस यही था पास मेरे, मैंने तेरे नाम किया...खाकी'.
यह भी पढ़ें:गौरीकुंड से रवाना हुई बाबा केदार की डोली, इस बार नहीं बज रहा बैंड
विजय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनकी ड्यूटी एक सप्ताह पहले पंतनगर में लगाई गई थी. एक दिन पड़ोस में रहने वाला एक बच्चा उसके पास आया और उनसे पढ़ाने की बात कहने लगा. इस दौरान विजय ने उसे कुछ होमवर्क दे दिया. दूसरे दिन भी बच्चा अपनी बहन के साथ सिपाही के पास पहुंच गया. बच्चे की पढ़ने की ललक को देख कर विजय ने ना सिर्फ दोनों को पढ़ाना शुरू किया, बल्कि कॉपी और किताब भी खरीद कर दी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने स्तर से लोगों की सहायता कर सकते हैं.