उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मौसम अपडेट: दून में आज सीजन की सबसे सर्द रात, उधम सिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित - Udham Singh Nagar News

मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड में कोहरा और शीतलहर की संभावना जताई है. जिसके कारण उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों और जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है.

order-for-leave-in-schools-in-udham-singh-nagar-due-to-weather
DM ने जारी किये छुट्टी के आदेश

By

Published : Dec 25, 2019, 11:19 PM IST

देहरादून/रुद्रपुर: राजधानी देहरादून में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात रहने का पुर्वानुमान जताया है. इसके अलावा बृहस्पतिवार को भी कई इलाकों में धुंध और शीतलहर की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र और जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक का अवकाश घोषित कर दिया है.

सीजन की सबसे ठंडी रात

राजधानी में दिन के समय गुनगुनी धूप पड़ रही है. दिन के समय यहां का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. रात में तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. जोकि न्यूनतम पांच डिग्री तक पहुंच रहा है. बुधवार को तापमान 4.5 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सभी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है.

पढ़ें-2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित

मौसम विभाग ने गुरुवार को उधम सिंह नगर में कोहरा और शीतलहर की संभावना जताई है. जिसके कारण जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों और जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. इसमें कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालय शामिल हैं. आदेश न मानने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details