उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

खटीमा: BJP की विजय संकल्प यात्रा का समापन, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं - केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

खटीमा बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन हो गया है. समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम धामी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पहुंचकर वीरों को नमन किया. साथ ही शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. इसके अलावा सड़कों को लेकर कई घोषणाएं भी की.

Vijay Sankalp Yatra ends today
BJP की विजय संकल्प यात्रा का समापन

By

Published : Jan 4, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:41 PM IST

खटीमा:बीजेपी कीविजय संकल्प यात्रा का खटीमा में समापन हो गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए थे. खटीमा पहुंचने के बाद नितिन गडकरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, अजय भट्ट आदि शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए शहादत देने वाले वीरों को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों को लेकर कई घोषणाएं भी की.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने खूब जोर लगा रखा है. बीजेपी अपनी सरकार की ओर से प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है. आज खटीमा में कुमाऊं में निकाली जा रही विजय संकल्प यात्रा का समापन हो गया है. इस मौके पर विजय संकल्प यात्रा के कुमाऊं मंडल कार्यक्रम में सहकारिता विभाग की ओर से 166 स्वयं सहायता समूहों को ₹213.50 लाख के चेक वितरित किए गए.

खटीमा में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना सिर्फ कुछ लोगों को लाभान्वित करने के लिए नहीं है. हमारी योजनाएं समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए हैं. पिछले 5 महीनों में सरकार ने सभी वर्गों के लिए 500 से अधिक फैसले लिए हैं. जिसमें न केवल फैसले लिए, बल्कि उनका शासनादेश भी जारी किया.

ये भी पढ़ें:'एक साल में रोड से करेंगे कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन-नेपाल जाने की जरूरत नहीं'

नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएंःकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कई घोषणाएं भी की. उन्होंने सिमली-मुन्स्यारी-जौलजीबी-ग्वालदम तक सड़क चौड़ीकरण करने, खटीमा से पूरनपुर मार्ग को एनएच किए जाने की घोषणा की. साथ ही खटीमा चौराहे से थारू विकास भवन तक एनओसी क्लीयर करने, पीलीभीत मार्ग से टनकपुर मार्ग मे बाहर बाईपास बनाए जाने, नजीवाबाद से अफजलगढ़ तक ग्रीनफील्ड न्यू बाईपास बनाए जाने की घोषणा भी की.

बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक बड़े बीजेपी नेता विजय संकल्प यात्रा के समापन पर खटीमा पहुंचे. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचे. सभी ने उत्तराखंड राज्य के लिए शहादत देने वाले वीरों को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details