उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुद्रप्रयाग: दो दिनों के दौरे में सांसद ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास - District President Dinesh Uniyal

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कुंडा-दानकोट-तड़ाग मोटर मार्ग, गंगतल-डांगी-बेंजी मोटर मार्ग, बन्दरतोली-मवांणगांव मोटर मार्ग, धद्दी-सेरा-बांसी मोटर मार्ग का लोकार्पण किया. इसके साथ ही सांसद ने कई जगहों पर पौधारोपण भी किया.

rudraprayag
सांसद ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

By

Published : Jul 22, 2020, 10:24 PM IST

रुद्रप्रयाग: सांसद तीरथ सिंह रावत ने पिछले दो दिन से जिले के भ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इससे साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उन्हें जनता की समस्याओं के प्रति निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए. सांसद ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता और जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की मौजूदगी में रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया.

बता दें कि, सांसद तीरथ सिंह रावत ने कुंडा-दानकोट-तड़ाग, गंगतल-डांगी-बेंजी सड़क, बन्दरतोली-मवांणगांव मोटर मार्ग, धद्दी-सेरा-बांसी मोटरमार्ग का लोकार्पण किया. इसके साथ ही सांसद ने कई जगहों पर पौधारोपण भी किया. सांसद ने तिलवाड़ा स्थित लाटा बाबा अतिथि गृह में बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की अध्यक्षता में जिला संगठन बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली.

पढ़ें-CAU की विशेष बैठक में 7 प्रस्ताव पर लगी मुहर, झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बने सीएयू के लोकपाल

इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवाण, पूर्व विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री, महामंत्री विक्रम कंडारी, अनूप सेमवाल, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, पूर्व जिपंअ चंडी प्रसाद भट्ट, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, शकुंतला जगवाण, बीना विष्ट, ममता नौटियाल, सरला खंडूरी, मंडल अध्यक्ष गंभीर विष्ट, अमित रावत, जिपंस भारत भूषण भट्ट, मंजू सेमवाल, सुनीता बर्त्वाल्र महावीर पंवार, कुलेन्द्र राणा, कुलवीर रावत, ओमप्रकाश बहगुणा, सतेन्द्र बर्त्वाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, सम्पूर्णानंद सेमवाल, चिरंजीव सेमवाल, आशीष गैरोला सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details