रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात श्याम टाकीज रोड पर लोगों ने एक झपटमार मोबाइल चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की. जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
VIDEO: सड़क पर चल रहे युवक का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, लोगों ने पकड़कर की धुनाई - rudrapur
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में लोगों ने एक झपटमार मोबाइल चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात लगभग साढ़े 9 बजे एक युवक सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान दो बाइक सवार युवकों ने राहगीर से फोन झपट लिया. जिस पर पीड़ित युवक ने शोर मचाया. शोर सुन हरकत में आए राहगीरों ने एक झपटमार को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने कहा कि मामले में पीड़ित द्वारा अभी कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.