उधम सिंह नगर: रुद्रपुर के शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ई- लर्निंग के महत्व को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ओरीएस नेगीऔर विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया. जिसमें देश के 24 संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.
पहाड़ी राज्यों के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला के दूसरे दिन डिस्टेंस एजुकेशन के महत्व को लेकर चर्चा की गई. पहाड़ी इलाकों में लोगों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने के लिए ई- लर्निंग कितना महत्वपूर्ण है इस पर भी बातचीत की गई. दो दिनों तक चले इस कार्यशाला में देश के 24 संस्थानों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपने सुझाव रखें.