रुद्रपुर: गोरखा रेजीमेंट में तैनात उत्तराखंड के लाल देव बहादुर का लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. वहीं, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद देव बहादुर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर शहीद देव बहादुर को याद कर रहे हैं.
बता दें कि 17 जुलाई को देव बहादुर पेट्रोलिंग के दौरान लद्दाख में शहीद हो गए थे. शहीद देव बहादुर का पार्थिव शरीर 22 जुलाई को उनके गांव लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया गया था. वहीं, अब शहीद देव बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देव बहादुर पंजाबी देशभक्ति गीत गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे अब तक सैंकड़ों लोग देख चुके हैं. हालांकि, ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है.