उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बेटे की बर्थडे पार्टी में प्रेमिका को देख हैवान बना शख्स, धारदार हथियार से काट दिया गला - rudrapur police arrested murder accused

रुद्रपुर में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. दरअसल, आरोपी के बेटे के जन्मदिन के मौके पर महिला उसके घर पहुंच गई थी और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया.

Crime news
रुद्रपुर में हत्या

By

Published : Sep 6, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 12:12 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जबसंजय नगर खेड़ा में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, आरोपी ने बीच बचाव में आई मृतका की मां को भी हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम हाउस भेज दिया है. इस मामले में थाना पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा निवासी किंकर उर्फ भोला मंडल का प्रेम प्रसंग निर्मला उर्फ नीमा से चल रहा था, जिससे उनका एक बेटा भी बताया जा रहा है. वहीं, नीमा को किंकर ने रुद्रपुर के मालिक कॉलोनी में किराए के मकान में रखा था जबकि, संजय नगर खेड़ा में वह अपनी पत्नी बबीता व बच्चे के साथ रहता है. रविवार को आरोपी के घर में उसके बेटे के जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था तभी निर्मला लगभग सात बजे अपनी मां आनंदी देवी और बेटे के साथ उनके घर पर आ धमकी, ऐसे में आरोपी और निर्मला के किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज प्रेमी ने धारदार हथियार (पाठल) से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई.

रुद्रपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

वहीं, इसी दौरान बीच बचाव में आई मृतका की मां पर भी आरोपी ने हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प पुलिस सहित तमाम अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी एकत्रित करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी किंकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें-कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 'दंगल' में तब्दील, आपस में भिड़े हरीश-रणजीत गुट के कार्यकर्ता

इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. महिला के प्रेमी और कथित पति द्वारा उसकी हत्या की गई है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details