रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जबसंजय नगर खेड़ा में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, आरोपी ने बीच बचाव में आई मृतका की मां को भी हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम हाउस भेज दिया है. इस मामले में थाना पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा निवासी किंकर उर्फ भोला मंडल का प्रेम प्रसंग निर्मला उर्फ नीमा से चल रहा था, जिससे उनका एक बेटा भी बताया जा रहा है. वहीं, नीमा को किंकर ने रुद्रपुर के मालिक कॉलोनी में किराए के मकान में रखा था जबकि, संजय नगर खेड़ा में वह अपनी पत्नी बबीता व बच्चे के साथ रहता है. रविवार को आरोपी के घर में उसके बेटे के जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था तभी निर्मला लगभग सात बजे अपनी मां आनंदी देवी और बेटे के साथ उनके घर पर आ धमकी, ऐसे में आरोपी और निर्मला के किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज प्रेमी ने धारदार हथियार (पाठल) से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई.