रूद्रपुर: शहर के निर्माणाधीन अस्पताल की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय निवासी ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों को सेफ्टी के कोई उपकरण नहीं दिये गए हैं, जिसकी वजह से मजदूर की मौत हुई है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड स्थित निर्माणाधीन अस्पताल में चौथे माले से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक राजीव मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला था और रुद्रपुर के फौजी मटकोटा में रहकर मजदूरी करता था.