उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रूद्रपुर: निर्माणाधीन अस्पताल की छत से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार पर लगा आरोप - rudrapur labour died

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड स्थित निर्माणाधीन अस्पताल में चौथे माले से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

निर्माणाधीन अस्पताल की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत.

By

Published : Feb 9, 2019, 3:10 AM IST

रूद्रपुर: शहर के निर्माणाधीन अस्पताल की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय निवासी ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों को सेफ्टी के कोई उपकरण नहीं दिये गए हैं, जिसकी वजह से मजदूर की मौत हुई है.


रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड स्थित निर्माणाधीन अस्पताल में चौथे माले से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक राजीव मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला था और रुद्रपुर के फौजी मटकोटा में रहकर मजदूरी करता था.

पढ़ें-रुड़की शराब कांड में राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने कहा- सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण


उन्होंने बताया कि कार्य करते हुए बीते शुक्रवार निर्माणाधीन अस्पताल के चौथे माले से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. मामले को लेकर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.


वही स्थानीय निवासी संजय चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने सेफ्टी के कोई भी उपकरण मजदूरों को नहीं दिए हैं. अगर सेफ्टी का ध्यान रखा गया होता तो ये हादसा ना होता. साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे के बाद घायल को किसी भी अस्पताल में नहीं ले जाया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details