रुद्रपुर:कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी शनिवार को जिला मुख्यालय रूद्रपुर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस लाइन में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बेठक की. बैठक में जगत राम जोशी ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना. साथ ही बढ़ते क्राइम ग्राफ पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.
कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी एक दिवसीय दौरे पर पहली बार उधमसिंह नगर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि उधमसिंह नगर उत्तरप्रदेश से लगता हुआ जिला है. जिसके चलते जिले में अपराध का ग्राफ ज्यादा है. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए है.