रुद्रपुर: जिले की एक संस्था द्वारा लोगों से डेली कलेक्शन के नाम पर लाखों रुपये जमाकर रफू चक्कर होने का मामला सामने आया है. मामले में आज खाता धारकों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र में 12 से अधिक लोग रुपयों को लेकर धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. दरअसल, किच्छा कोतवाली क्षेत्र स्थित कुमाऊं निधि लिमिटेड 12 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपये लेकर रफूचक्कर हो गई. पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ितों का कहना है कि किच्छा में कुछ दिनों से कुमाऊं निधि लिमिटेड संस्था संचालित हो रही थी. संस्था द्वारा लोगों को रोजाना 100 रुपये से 200 रुपये का कलेक्शन किया जाता था. संस्था द्वारा ग्राहकों को एक साल में रुपये डबल करने का आश्वासन दिया गया था.