रुद्रपुर:नगर में अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी की टीम लंबे समय से अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने आनन्दपुर गांव में छापेमारी कर देसी अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. टीम को मौके से 7 पेटी अवैध नकली देसी शराब और देसी शराब बनाने का केमिकल भी बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि आबकारी विभाग को लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि गंगापुर रोड के आनन्दपुर क्षेत्र में देसी अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके चलते जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने आनन्दपुर गांव के पास अवैध शराब की फैक्ट्री से शराब की 7 पेटियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े:उत्तराखंडः मौसम का बदला मिजाज, झमाझम, दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट