उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाला शख्स गिरफ्तार, भारी मात्रा में केमिकल बरामद - raid in Anandpur village

आनन्दपुर गांव में छापेमारी के दौरान आबकारी की टीम ने देसी अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने मौके से 7 पेटी अवैध नकली देसी शराब और शराब बनाने का केमिकल भी बरामद किया है.

आबकारी टीम की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 22, 2019, 10:35 PM IST

रुद्रपुर:नगर में अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी की टीम लंबे समय से अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने आनन्दपुर गांव में छापेमारी कर देसी अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. टीम को मौके से 7 पेटी अवैध नकली देसी शराब और देसी शराब बनाने का केमिकल भी बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि आबकारी विभाग को लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि गंगापुर रोड के आनन्दपुर क्षेत्र में देसी अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके चलते जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने आनन्दपुर गांव के पास अवैध शराब की फैक्ट्री से शराब की 7 पेटियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंडः मौसम का बदला मिजाज, झमाझम, दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से सीतापुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पिछले साल तक वो आनन्दपुर देसी शराब की दुकान में सेल्स मैन का काम कर चुका है. वहीं पिछले 11 दिनों से वो आनन्दपुर में अवैध देसी शराब बना कर बेच रहा था. वहीं टीम को आरोपी की फैक्ट्री से दो कट्टे खाली बोतल, ढक्कन, आबकारी विभाग के होलोग्राम, स्प्रिड और केमिकल भी बरामद हुए हैं. आरोपी का नाम मुकेश जयसवाल है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड की सियासत में फिर गर्माया गैरसैंण का मुद्दा, स्पीकर ने कही ये बात

वहीं जिला आबकारी आलोक शाह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में टीम ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र के आनन्दपुर से अवैध देसी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details