उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सात माह की गर्भवती की पति ने गला दबाकर की हत्या, खुद को भी चाकू मारकर किया घायल - Uttarakhand News

रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद हत्यारोपी ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया.

उपचार के लिए अस्पताल लाया गया घायल आकाश.

By

Published : Aug 10, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 5:48 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के रविन्द्र नगर में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद हत्यारोपी ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

गर्भवती पत्नी की पति ने की गला दबाकर हत्या

बता दें कि रुद्रपुर के रविंद्र नगर में गर्भवती महिला का गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में सामने आया है. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों के मुताबिक, मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाला आकाश अपनी पत्नी के साथ यहां किराए के मकान में रहता था.

पढ़ें-उत्तराखंड को मिला बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड, सीएम त्रिवेंद्र हुए गदगद

दिसम्बर 2018 में आकाश की शादी बबली से हुई थी. जिसके बाद वे दोनों रुद्रपुर आकर रहने लगे थे. मृतका के भाई ने बताया कि दोनों के बीच आये दिन झगड़े होते रहते थे. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आकाश ने बबली का गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मकान मालिक को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वे दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र हुए सख्त, 2022 तक काम पूरा करने के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रांजिट कैंप के एसओ बीडी जोशी और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने आकाश पर हत्या के आरोप लगाया है. साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 10, 2019, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details