देहरादून/ रुद्रपुरः उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में हवाई सेवा के विस्तार को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून से गौचर और चिनियालीसौड़ के लिए जल्द हवाई सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है. इतना ही नहीं कुमाऊं में भी हेली सेवाओं को शुरू किया जा रहा है. आठ फरवरी से 7 सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन करेगी. इसके लिए यात्रियों को मात्र 12 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 8 फरवरी को सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान योजना के अन्तर्गत सहस्त्रधारा- गौचर - सहस्त्रधारा हेली सेवा एवं सहस्त्रधारा - चिन्यालीसौड़ - सहस्त्रधारा हेली सेवा का शुभारम्भ करेंगे. उधर, 8 फरवरी को ही हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए हवाई उड़ान भरी जाएगी. हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की जा रही इस डबल इंजन - 6 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसमें सहस्त्रधारा से गौचर हेली सेवा का किराया 4120 रुपए एवं सहस्त्रधारा - चिन्यालीसौड़ हेली सेवा का किराया 3350 रुपए होगा. हेली सेवा द्वारा प्रतिदिन 2 ट्रिप की जाएगी. हवाई सेवा शुरू होने से अब क्षेत्र देहरादून से जुड़ सकेंगे. उड़ान योजना के तहत राज्य बाकी क्षेत्रों को जोड़ने के प्रयास भी कर रहा है.
कुमाऊंवासियों के लिए भी अच्छी खबर
कुमाऊं वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब वह मात्र 40 मिनट में हरिद्वार पहुंच सकेंगे. इसके लिए भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण ने हवाई सेवा कंपनी हेरिटेज एविएशन से करार किया है. हेरिटेज इस हवाई मार्ग पर आठ फरवरी से 7 सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन करेगी. इसके लिए यात्रियों को मात्र 12 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. प्रदेश में हवाई सेवा और बेहतर बनाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक और कदम बढ़ाया है. अब हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए फरवरी माह में हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. हेरिटेज एविएशन कम्पनी का 7 सीटर हेलिकाप्ट हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए माह में 14 दिन उड़ान भरेगा. इसका शुभारम्भ फरवरी माह के 8 तारीख से होने जा रहा है.