रुद्रपुर:कोरोना के बाद अब डेंगू के लिए स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद दिखाई दे रहा है. जिले के 3 अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए एलाइजा टेस्टिंग मशीनें लगवा दी गई हैं. साथ ही एलाइजा की किटों की भी व्यवस्था करवाई जा रही है.
डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने कसी कमर कोरोना वायरस के बाद स्वास्थ्य विभाग अब डेंगू से दो-दो हाथ करने को तैयार है. डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसके लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रहा है. साथ ही जिला अस्पताल से लेकर काशीपुर और खटीमा में डेंगू से निपटने के लिए एलाइजा टेस्टिंग मशीनें भी लगवा दी गई हैं.
पढ़ें-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर
पिछले साल डेंगू के डंक ने खई लोगों की जिंदगी छीन ली थी. जिसके चलते जिला स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुट चुका है. जिला अस्पताल में डेंगू वॉर्ड बना दिया गया है. साथ ही डेंगू की जांच के लिए जिले में तीन एलाइजा टेस्टिंग मशीनें भी पहुंच चुकी है. इसके साथ ही एलाइजा किटों की भी व्यवस्था की जा रही है.
पढ़ें-फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामला: परिवहन विभाग का बड़ा अधिकारी भी लपेटे में, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देवेंद्र पंचपाल ने बताया डेंगू से निपटने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है. लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जिले में डेंगू जागरूक अभियान चलाया जा रहा है.