उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुद्रपुर: पार्षद अपहरण कांड के चार शातिर गिरफ्तार, कार और तमंचा बरामद - कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा

जिले के पार्षद अमित मिश्रा के अपहरण करने वाले बदमाशों के गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

kidnappers arrested
चार शातिर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 25, 2020, 8:27 PM IST

रुद्रपुर:पुलिस को कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा के अपहरण मामले में बड़ी सफलता मिली है. गाजियाबाद और उत्तराखंड पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में चार किडनैपर पुलिस के हाथ लगे हैं. वहीं, अपहरण में इस्तेमाल की गई कार और एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.

चार शातिर गिरफ्तार.

बता दें कि 15 जनवरी को जिले में कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा का अपहरण हो गया था. जिससे पुलिस विभाग सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. सूचना मिली कि अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. जिसके बाद कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा के परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली में फिरौती के लिए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने लापता अमित मिश्रा की खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस की जांच में सामने आया कि किडनैपर गाजियाबाद के ईस्टर्न पेरिफेरल-वे पर हैं.

यह भी पढ़ें:सेना के गेट को लेकर विवाद, सैन्य क्षेत्र में धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण

वहीं, इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद गाजियाबाद और उत्तराखंड पुलिस ने ज्वांइट ऑपरेशन चलाकर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा. पुलिस ने अपहरण में शामिल चार बदमाश अबरार, रिंकू, चेतन और गौतम को बागपत जिले के खेला गांव के पास से गिरफ्तार किया. बता दें कि पार्षद के अपहरण में सात आरोपी शामिल थे. वहीं, अपहरणकर्ताओं को पकड़ने पर पुलिस टीम को डीजीपी ने 20 हजार एडीजी ने 10 हजार और डीआईजी ने 5 हजार इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details