काशीपुर:काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द में साहनी रिसॉर्ट के पास बुलेट बाइक सवार के द्वारा कार पर फायरिंग करने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. कोतवाली एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे साहनी मैरिज हाल के सामने क्रेटा यूके 18 एच 9956 के चालक काशीपुर निवासी सरफराज मलिक पुत्र अब्दुल्ला और बीर सिंह पुत्र बाबू लाल कुछ सामान लेने के लिए कार खड़ी करके बाहर निकले थे.
इसी दौरान बुलेट चालक यूके 18 एन 9865 सवार काशीपुर निवासी जसबीर सिंह पुत्र रंजीत सिंह ने कार में गोली मारी. गनीमत यह रही कि उस वक्त कार चालक कार के अंदर नहीं थे. आरोपी गोली चलाकर चीमा चौराहे की तरफ भागा, लेकिन पुलिस ने चीमा चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से तमंचा और बुलेट भी बरामद कर ली हैं. आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज करके जांच करने में जुटी है. कोतवाली एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज करके जांच करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: शॉर्टकट के चक्कर में हरिद्वार में हादसा, बाइक सवार युवक ने गंवाई जान
टाटा ब्रांड का नकली नमक बरामद: टाटा ब्रांड नाम से नकली नमक बेचने के मामले में दो दिनों की छापेमारी में काशीपुर के मोहल्ला अली खां से भी चार कट्टे नकली नमक बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बताते चलें कि कंपनी के एजेंटों के माध्यम से टाटा कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग टाटा ब्रांड के नाम से नकली नमक बनाकर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे हैं. इस पर कंपनी के अलग-अलग अधिकारियों ने गदरपुर, जसपुर, काशीपुर आदि स्थानों पर छापेमारी की. जसपुर और गदरपुर के अलावा काशीपुर में भी नकली नमक बरामद किया गया.
अमृतसर पंजाब के थाना शेरहाटा निवासी टाटा कंपनी के सुरक्षा अधिकारी मोहित शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि काशीपुर, जसपुर व कुंडा क्षेत्र में टाटा ब्रांड नाम से नकली नमक की खपत हो रही है. सूचना पर बांसफोड़ान चौकी प्रभारी गणेश भट्ट ने अली खां स्थित कबीर ट्रेडर्स पर दबिश देकर चार कट्टे नमक बरामद कर लिया. पुलिस ने नकली नमक बेचने के आरोपी सरफराज के खिलाफ कापी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बरामद नमक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. कंपनी टीम के सर्वे में सुशील ट्रेडर्स कंपनी मेन बाजार और अनुराग अग्रवाल निवासी मोहल्ला सब्जी मंडी की फर्मों पर टाटा ब्रांड का नकली नमक बेचे जाने की भी शिकायत सही पाई गई.