उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

एलईडी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - fire news

फैक्ट्री के एलईडी सेक्शन और गोदाम में सोमवार को आग गई. अचानक लगी आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन के चार वाहनों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया

एलईडी फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Mar 4, 2019, 10:50 PM IST

रुद्रुपर: सिडकुल स्थित फैक्ट्री के एलईडी सेक्शन और गोदाम में सोमवार को आग गई. अचानक लगी आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन के चार वाहनों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. वहीं आग के कारण लाखों के सामान के जलने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें-चोरों ने कॉस्मेटिक की दुकान में लगाई सेंध, तीसरी नजर में हुए कैद


दरअसल, जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित सिडकुल सेक्टर 2 के भगवती प्रोडक्ट कंपनी के प्लांट की एलईडी सेक्शन और गोदाम में अचानक आग लग गई. घटना देर शाम लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों प्लांट से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद आग लगने का पता चला. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले चुकी थी. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधक और अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन के चार वाहनों ने लगभग 1 घटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


अग्निशमन के आग बूझाते-बूझाते लाखों रुपए की एलईडी टीवी जलकर स्वाहा हो गई. फिलहाल आग की चपेट में आने से कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है.गौरतलब है कि 29 दिसंबर से इस फैक्ट्री में काम बंद चल रहा था. जिस कारण फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी ही तैनात थे. 29 दिसंबर को फैक्ट्री प्रबंधक ने 303 कर्मचारियों को बिना नोटिस के ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद से ही कर्मचारी फैक्ट्री गेट के बाहर धरने पर डटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details