उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अब किसान कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण, 15 दिनों में होगा कृषि यंत्रों का सत्यापन - यंत्रों का सत्यापन

सब्सिडी में मिलने वाले कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए अब किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. साथ ही अब किसानों को अधिकारियों और कृषि विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वहीं, विभागीय अधिकारी 15 दिनों के अंदर यंत्रों का सत्यापन करेंगे.

online registration
कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण.

By

Published : Feb 25, 2020, 11:42 AM IST

रुद्रपुर:सब्सिडी में मिलने वाले कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए अब किसानों को अधिकारियों और कृषि विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब तक यह प्रक्रिया मैनुअल रूप से चली आ रही थी. सब्सिडी में मिलने वाले कृषि यंत्रों के लिए अब किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. अब किसान घर बैठे अपना पंजीकरण भारत सरकार की वेबसाइट में कर सकते हैं. साथ ही यंत्रों को खरीद भी सकते हैं. वहीं, इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी 15 दिनों के अंदर किसान के घर पहुंच कर यंत्रों का सत्यापन करेंगे.

कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण.

यह भी पढ़ें:जल्द होगा बीजेपी कार्यकारिणी का गठन, शुरू हुई जोर आजमाइश

बता दें कि सरकार द्वारा सब्सिडी में दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के लिए अब किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों और दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. दरअसल, अब भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए एक ऐप तैयार किया गया है.

किसान ऐसे करें पंजीकरण...

  • किसानों को भारत सरकार द्वारा तैयार की गई वेब साइड www.agrimachinery.nic. in में पंजीकरण कराना होगा.
  • पंजीकरण करने के बाद किसान डीलरों की डिटेल देखकर उनसे मोल-भाव भी कर सकते हैं. जिसके बाद किसान द्वारा यंत्र खरीदा जा सकता है.
  • किसानों को यंत्र बिल को ऑन लाइन ही अपलोड करना होगा.
  • बिल को अपलोड करने के बाद कृषि विभाग के अधिकारी 15 दिनों में किसान के घर पहुंच कर उसका सत्यापन करेंगे.
  • सत्यापन होने के बाद जो सब्सिडी की रकम है, उसके खाते में भेज दी जाएगी.
  • किसी किसान का सत्यापन न होने पर अधिकारियों द्वारा उसका स्पष्ठ कारण भी बताया जाएगा.

कृषि अधिकारी डॉ अभय कुमार सक्सेना ने बताया कि इस साल से किसानों को मिलने वाले सब्सिडी यंत्रों की खरीदारी अब किसान खुद ही कर सकेंगे. इसके लिए भारत सरकार की वेब साइड में किसानों को पंजीकरण कर अपना लॉगइन आईडी जनरेट करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details