उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बिना लाइसेंस के इस होटल में चल रहा था बार, आबकारी विभाग ने की छापेमारी - आबकारी विभाग

आबकारी विभाग ने होटल वीनस में बिना लाइसेंस के चल रहे बार में छापेमारी की. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने मौके से लाखों रुपये के कीमत की शराब बरामद की.

बिना लाइसेंस

By

Published : Sep 10, 2019, 8:24 AM IST

रुद्रपुर:जिला मुख्यालय के एक होटल में बिना लाइसेंस के बार चल रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के कीमत की शराब बरामद की है. साथ ही होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि सोमवार शाम आबकारी विभाग को सूचना मिली कि रामपुर रोड स्थित होटल वीनस में बिना लाइसेंस के बार चल रहा है. जानकारी मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी आलोक शाह और आबकारी निरीक्षक सुमन पाल टीम के साथ होटल वीनस पहुंची और अवैध रूप से चल रहे बार में छापेमारी की. आबकारी विभाग को देख होटल के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. टीम ने फूड एंड बेवरेज डिपार्टमेंट के मैनेजर भरत सुयाल को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें:सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 46 बोतलें विदेशी शराब और 70 बीयर की बोतलें बरामद की है. वहीं, जिला आबकारी अधिकारी आलोक शाह ने कहा कि आरोपी भरत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details