रुद्रपुर: ठाकुर नगर में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर की करंट की चपेट में आ गए. जिसमे से एक एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
करंट लगने से एक मजदूर की मौत पढ़ें-SI माया बिष्ट की मौत पर राज्यपाल ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को एक-एक लाख की सहायता
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ठाकुर नगर में रहने वाले भानु प्रकाश के मकान का काम चल रहा था. मकान में लेंटर डालने के लिए चार मजदूर सरिया बिछा रहे थे. नीचे से मजदूर सरिया ऊपर भेज रहे थे. छत से गोपाल वर्मन और तापस ठाकुर सरिया खींच रहे थे. सरिया खींचते वक्त गोपाल की एक सरिया बगल से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से जा टकराई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.
करंट लगता देख दूसरा साथी जब उसे बचाने गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमोर्टम के लिए भेज दिया है.