उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - railway crossing

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का रेलवे ट्रेक में कटा हुआ शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

रेलवे ट्रैक पर मिला शव.

By

Published : Jul 8, 2019, 3:49 PM IST

रुद्रपुर:सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र स्थित ओमेक्स कॉलोनी के पीछे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कट कर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है.

रेलवे ट्रैक पर मिला शव.

दरअसल ट्रांजिट कैम्प थाने क्षेत्र के शिमला पिस्तोर निवासी 25 वर्षीय हीरा लाल कल दोपहर अपने घर से शादी समारोह के लिए निकला था. देर रात तक भी हीरा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जिसके बाद आज सुबह उसका शव रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ओमेक्स कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रेक पर कटा हुआ मिला है.

पढ़ें:बस स्टैंड पर SDM ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख लिया ये एक्शन

मृतक के भाई विजय पाल ने बताया कि हीरा लाल ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था. कल दोपहर को शादी समारोह के लिए घर से निकला था आज सुबह उसका शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ मिला. उन्होंने मामले में हत्या की आशंका जताई है.

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशू शाह ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details