उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया बी-वारंट, 9 सितंबर को होगी पेशी - माओवादी खीम सिंह बोरा

उत्तराखंड पुलिस को माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी खीम सिंह बोरा के खिलाफ बी-वारंट मिल गया है.

इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से होगी पूछताछ.

By

Published : Aug 21, 2019, 7:43 PM IST

रुद्रपुर: माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी खीम सिंह बोरा को रिमांड पर लेने के लिए उत्तराखंड पुलिस को कोर्ट से बी-वारंट मिल गया है. बी-वारंट के आधार पर 9 सितंबर को बोरा की लखनऊ जेल से खटीमा कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद जिला पुलिस बोरा को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है.

इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से होगी पूछताछ.

बता दें कि 17 जुलाई को यूपी एटीएस की टीम ने बरेली से खीम सिंह बोरा को गिरफ्तार किया था और उसे लखनऊ ले गई थी. जहां गोमती नगर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था. 20 जुलाई को एटीएस ने खीम सिंह को रिमांड पर लिया था. इस दौरान उधम सिंह नगर पुलिस ने भी बोरा से पूछताछ की थी.

पढ़ें:आयुर्वेद निदेशालय के लिपिक पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि नानकमत्ता थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में खीम सिंह को रिमांड पर लिया जाएगा. जिसके लिए टीम को कोर्ट से बी वारंट भी मिल गया है. नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में 50 हजार के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details