उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: बेहतर प्रदर्शन को तैयार कांग्रेस, शराब प्रकरण पर बीजेपी को घेरा

पंचायत चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दल अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व नेता प्रतिपक्ष ने रुद्रपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में एकजुट होने का आह्वान किया.

कांग्रेस करेगी पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन.

By

Published : Sep 21, 2019, 10:40 PM IST

रुद्रपुर:पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही दोनों मुख्य दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जमीन तलाशनी शुरु कर दी है. इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह रुद्रपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं संग बेठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेग. उन्होंने राजधानी में कच्ची शराब से हुई मौत पर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:सचिवालय की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव, अब जल्द होगा फाइलों का निस्तारण

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी जीत को लेकर दोनों ही मुख्य दलों ने तैयारियों की गति और तेज कर दी है. शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश रुद्रपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है. इसलिए कांग्रेस पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस करेगी पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन.

वहीं, संगठन की ओर से पहले की पंचायत चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए जा चुके हैं. सभी जगह कार्यकर्ताओं की सहमति से प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस बार समर्पित प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है. कांग्रेस ने जहरीली शराब से होने वाले लोगों की मौत का जिम्मेदार बीजेपी सरकार को ठहराया है.

यह भी पढ़ें:इलाज के दौरान युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा

अनुग्रह नारायण सिंह का कहना है कि सरकार की नाक के नीचे कच्ची शराब का गोरख धंधा चल रहा है, जिसके प्रयोग से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश शराब का हब बना चुका है. बीजेपी की नीतियों से प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति परेशान है. यही कारण है कि पंचायत चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश की स्थिति सुधारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details