खटीमा: उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता कभी भी लग सकती है. इसी को देखते हुए आनन-फानन में शिलान्यास और लोकार्पण हो रहे हैं. मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने खटीमा शहर के पहले ओपन जिम का उद्घाटन किया. वन विभाग द्वारा बनाए गए खटीमा ऑक्सीजन पार्क में ये ओपन जिम खोला गया है. खटीमा में ऐसे ही चार और ओपन जिम खोले जाएंगे.
आचार संहिता लगने से पहले सरकार द्वारा ताबड़तोड़ विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है. जहां शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा का दौरा किया वहीं शाम को मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने पीलीभीत रोड पर नवनिर्मित ऑक्सीजन पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया है. ऑक्सीजन पार्क में घूमने आने वाली आम जनता ओपन जिनका भी लाभ उठा सकेगी. ओएनजीसी द्वारा ओपन जिम में उपकरण दिए जा रहे हैं.
सीएम की पत्नी गीता धामी ने खटीमा में किया ओपन जिम का उद्घाटन - उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम हो रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों से वर्चुअली जुड़े थे. उधर उनकी पत्नी गीता धामी ने भी खटीमा में ओपन जिम का उद्घाटन किया.
ओपन जिम का उद्घाटन
ये भी पढ़ें: RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ
वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खटीमा में ओपन जिम खोलने की घोषणा की गई थी जो आज पूर्ण हुई है. खटीमा विधानसभा क्षेत्र में और ओपन जिम खोले जाएंगे.
Last Updated : Jan 8, 2022, 11:05 AM IST