रुद्रपुर:जनपद की सिटी पेट्रोल यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीपीयू टीम द्वारा रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन के बाहर से कछुवों की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 16 कछुवे बरामद हुए हैं.
पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में तीन अधेड़ उम्र के आरोपियों को बोरे में भरे कछुओं के साथ पकड़ा गया. इसके बाद टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियो से पूछताछ करने पर पता चला कि वे कछुवों की खेप रामपुर से लेकर ट्रांजिट कैंप में सप्लाई करते हैं.